नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में आज रात से नाइट कर्फ्यू लगेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लोग कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राजनीतिक और धार्मिक सहित सभी प्रकार की सभाओं के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध की शनिवार को घोषणा की।
यहां जानें नाइट कर्फ्यू से जुड़ी जरूरी बातें:
- आदेश के अनुसार, रेस्तरां, उद्यान और मॉल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे
- आदेश में यह भी कहा गया है कि लोगों को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे के दौरान समुद्र तटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी, ड्रामा थिएटर भी बंद रहेंगे
- रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने पर प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा
- रात में भोजन की होम डिलीवरी की छूट दी गई है
- मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा जबकि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा
डरा रहा कोरोना का कहर
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से मौत होने के 166 मामले सामने आए हैं। पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। संक्रमण के 35,726 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में कोविड-19 के 6,130 नए मामले सामने आए, जो महामारी शुरू होने के बाद से शहर में किसी एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। मुंबई में कोविड के और 12 मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 11,645 पहुंच गई। वहीं, राज्य में कुल मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 54,073 पहुंच गई। संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,73,461 पहुंच गई है। अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,14,579 हो गई है। राज्य में अभी कोविड-19 के 3,03,475 उपचाराधीन मरीज हैं।