लाइव टीवी

'नीतीश कुमार कुछ नहीं करेंगे', बिहार सरकार पर फूटा एक प्रवासी का गुस्‍सा

Updated May 15, 2020 | 13:16 IST

Migrant workers: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे प्रवासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हताशा, निराशा से गुजर रहे प्रवासियों का गुस्‍सा प्रशासन पर फूट रहा है तो किसी को हालात पर रोना आ रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
'नीतीश कुमार कुछ नहीं करेंगे', बिहार सरकार पर फूटा एक प्रवासी का गुस्‍सा

नई दिल्‍ली : श्रमिकों को उनके गृह राज्‍यों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं, पर उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। इसके लिए ऑनलाइन टिकट की अनिवार्यता से लेकर किराया, पंजीकरण सहित तमाम औपचारिकताएं हैं, जिसके कारण सभी प्रवासियों का ट्रेन से अपने घर लौट पाना संभाव नहीं हो पा रहा है। हताशा, निराशा के दौर से गुजर रहे प्रवासियों का गुस्‍सा प्रशासन पर फूट रहा है तो किसी को अपने हालात रोना आ रहा है।

पैदल ही निकल पड़े हैं प्रवासी
दिल्‍ली में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की बड़ी तादाद देखी गई, जो पैदल ही बिहार, झारखंड और यूपी में अपने गांव की ओर निकल पड़े हैं। झांसी लौट रही एक महिला गांव न लौट पाने की बेबसी पर रो पड़ी। उसने बताया कि वह अपने ढ़ाई साल के बच्‍चे को छोड़कर यहां आई थी और अब जब वह घर लौटना चाह रही है तो उसे वहां पहुंचने का रास्‍ता नहीं मिल रहा है। यहां तक कि पैदल जाने से भी रोका जा रहा है।

रो पड़ी महिला
उसने रोते हुए बताया, 'मेरा घर झांसी में है, मेरा ढाई साल का बच्चा रो रहा और बस यही कह रहा कि मम्मी घर पर आ जाओ। हम पैदल चले जाएंगे, बस हमें रोके ना। कुछ साधन नहीं दे रहे तो पैदल तो जाने दो। यहां इंतजार करते हुए दो महीने हो गए मेरा बच्चा भूखा है वो कुछ खा नहीं रहा है।'

नीतीश सरकार पर भड़का गुस्‍सा
वहीं, बिहार के एक शख्‍स का गुस्‍सा नीतीश सरकार पर भड़क उठा। कभी मुंबई में काम करने वाले धनंजय कुमार कोई साधन नहीं मिलने के कारण ऑटो से ही बिहार के मधुबनी जिले में अपने गांव के लिए निकल पड़े हैं। उनके साथ चार अन्‍य लोग भी हैं। सभी पांच लोग एक ही ऑटो से निकले हैं। प्रशासन के रवैये से नाराज धनंजय ने कहा, 'मैं फूड डिलिवरी एग्‍जक्‍यूटिव के तौर पर काम करता था। मैंने दो महीने इंतजार किया। जब मुझे लगा कि नीतीश कुमार कुछ कुछ नहीं करेंगे तो मैंने इस तरह से यात्रा करने का फैसला किया।'

ऑटो ड्राइवर ने बयां की मुश्किल
वहीं, झारखंड पहुंचने वालों की संख्‍या भी कम नहीं है। महाराष्‍ट्र से कई ऑटो ड्राइवर अपने परिवार के साथ झारखंड और अन्‍य राज्‍यों के लिए निकले हैं। ऐसे ही एक ऑटो ड्राइवर ने बताया, 'पिछले ढाई महीने से मेरे पास कोई काम नहीं है। मेरे लिए पैसे के बगैर गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया था। इसलिए मैं अपने परिवार के साथ झारखंड में रांची अपने घर लौट रहा हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।