लाइव टीवी

Monkeypox guidelines : मंकीपॉक्स पर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, बताया लोग क्या न करें

Updated Jul 15, 2022 | 13:38 IST

Monkeypox guidelines : केरल में कुछ दिनों पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे। इस व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
मंकीपॉक्स पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन। -फाइल पिक्चर

Monkeypox guidelines : केरल में मंकीपॉक्स केस की पुष्टि हो जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बीमारी को लेकर गाइडलाइन जारी किया। मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। इसके अलावा लोगों को मृत अथवा जीवित जानवरों के संपर्क में नहीं आना चाहिए।

केरल में हुई है पहले केस की पुष्टि
बता दें कि केरल में कुछ दिनों पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे। इस व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसे भारत में मंकीपॉक्स का पहला केस माना जा रहा है। 

  • गाइडलाइन में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को त्वचा संबंधित रोगों से ग्रसित सहति बीमार लोगों के संपर्क में बचना चाहिए। 
  • यात्रियों को चूहे, गिलहरी, बंदर सहित जीवित अथवा मृत जंगली जानवरों के संपर्क में नहीं आना चाहिए। 
  • अफ्रीका से जंगली जीवों से बनाए गए उत्पादों (क्रीम, लोशन, पाउडर) का इस्तेमाल करने से बचें। शिकार से प्राप्त मांस को न तो खाएं और न ही बनाएं। 
  • बीमार व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल कपड़े, बेड अथवा चिकित्सा में प्रयोग में लाए गई चीजों के संपर्क में न आएं। 
  • यदि किसी व्यक्ति के शरीर में चकते आए हैं और उसे बुखार है तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए। 

केरल की की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों को बताया, "मंकीपॉक्स के पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए हैं। संक्रमित व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आया है। संक्रमित व्यक्ति 12 जुलाई को राज्य में पहुंचा था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और आईसीएमआर की ओर से सारी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है।" उनके मुताबिक, "केरल सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी की है। संक्रमित व्यक्ति की हालत अभी स्थिर है। संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निकाल ली गई है।"

सरकार पहले से अलर्ट है
मंकीपॉक्स को लेकर सरकार पहले से अलर्ट है। स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को पहले ही इस बारे में दिशानिर्देश जारी कर चुका है। राज्य सरकारों ने भी अपने यहां विदेश यात्रा से आए लोगों की रैंडलम सैंपलिंग की है। गत मई में ICMR ने कहा कि यह संक्रमण बच्चों के लिए अधिक खतरनाक है। इसलिए बच्चों इससे बचाने की आवश्यकता ज्यादा है। एएनआई समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान ICMR वैज्ञानिक डॉ. अर्चना मुखर्जी ने कहां, कि बच्चों को इस संक्रमण से बचाने की अधिक जरूरत है। डॉ. अर्चना मुखर्जी  के अनुसार जिन लोगों को 1980 के बाद टीका नहीं लगा है, उनके लिए यह संक्रमण अधिक खतरनाक है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।