नोएडा: कोरोना के बढ़ते प्रसार पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक सील करने का फैसला लिया है। इन 15 जिलों में- आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर हैं। यहां कोविड-19 के हॉट स्पॉट को चिह्नित करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि इन जिलों में लॉकडाउन को पूरी तरह मजबूत करते हुए प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। प्रभावित इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी और दुकानों या सब्जी मंडी को भी न खोला जाए। इसके अलावा जिले में पहले से जारी सभी पास की पुनःसमीक्षा की जाए और अनावश्यक पास निरस्त कर दिए जाएं। शत-प्रतिशत घरों की जांच करते हुए उन्हें संक्रमण मुक्त किया जाए। आवश्यक वस्तुओं से संबंधित कारखानों के कर्मियों या श्रमिकों को भी अलग-अलग वाहनों की जगह पूल वाहनों के माध्यम से लाने-ले जाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सड़कों पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्तियों के अलावा किसी को भी बाहर ना निकलने दिया जाए।
यहां पढ़ें नोएडा के 22 हॉटस्पॉट (Noida Hotspot), जिन्हें पूरी तरह से सील किया जाएगा:
- सेक्टर 41, नोएडा
- हाइड पार्क सेक्टर 78, नोएडा, सुपरटेक कैपटाउन सेक्टर -74 नोएडा
- लोटस बुलेवार्ड, सेक्टर -100 नोएडा
- अल्फा-1 ग्रेटर नोएड
- निराला ग्रीन शायर सेक्टर -2 ग्रेटर नोएड और पटवारी गांव
- लोजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर -137, पारस तियरा, सेक्टर -137 नोएडा और वाजिदपुर गांव
- एटीएस डोल्से जेटा-1 ग्रेटर नोएडा
- ऐस गोल्फ शायर सोसायटी, सेक्टर -150, नोएडा
- सेक्टर-27,28
- ओमिक्रॉन-3, सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
- महक रेजीडेंसी, अच्छेगा ग्रेटर नोएडा
- जे पी विश टाउन सेक्टर-128, नोएडा
- सेक्टर -44, नोएडा
- गांव-विश्नोई पोस्ट-दुजाना दादरी
- सेक्टर 37, नोएडा
- ग्राम घोड़ी बछेचा, जीबी नगर
- स्टेलर एमआई ओमीक्रॉन 3 ग्रेटर नोएडा
- पाम ओलंपिया गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर -16
- सेक्टर 22, चौडा गांव, नोएडा
- ग्रैंड ओमेक्स, सेक्टर -93 बी, नोएडा
- सेक्टर-5 और 8, जे जे कॉलोनी, नोएडा
- डिजाइनर पार्क, सेक्टर -62, नोएडा
यूपी में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 343 हो हुई है। इसमें से 187 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं जबकि 26 लोग ठीक हो चुके हैं। 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं नोएडा में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 पहुंच चुकी है जिनमे से 10 लोग ठीक हो चुके हैं।