- सीएम भूपेश बघेल की टिप्पणी से उमर अब्दुल्ला नाराज, बोले पायलट प्रकरण से रिहाई का अर्थ नहीं
- उमर बोले, सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई
- भूपेश बघेल ने उमर और फारुक की रिहाई को सचिन पायलट से जोड़ा था
नई दिल्ली। राजस्थान के सियासी रण में अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की भी एंट्री हो चुकी है। सवाल यह है कि आखिर उमर ने राजस्थान प्रकरण पर क्यों ट्वीट किया और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजने का जिक्र किया। दरअसल छत्तीसगढ़ के सीएम ने राजस्थान के वर्तमान हालात को पिछले साल फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की हिरासत से रिहाई को जोड़ा जिस पर उमर ने कहा कि एनफ इज एनफ यानि की अब बहुत हो गया। ।
उमर अब्दुल्ला भड़के
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि वो झूठे और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गए कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका किसी तरह से फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई से लेना देना है। स मामले में उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को फटकार लगाई और कहा है कि अब बहुत हो गया है और उनके वकील जल्द ही भूपेश बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
छत्तीसगढ़ के सीएम ने की थी टिप्पणी
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि राजस्थान के घटनाक्रम पर वो सुक्ष्म तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि एक ही धारा में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उमर अब्दुल्ला को रिहा कर दिया गया। जबकि महबूबा मुफ्ती अभी भी जेल में हैं, उमर अब्दुल्ला बाहर इसलिए आ गए क्योंकि सचिन पायलट के साथ रिश्तेदारी है।