मुंबई में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र सरकार ने अहम फैसला लिया है और दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट गुजरना अनिवार्य कर दिया है।बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक घरेलू उड़ान के जरिए दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी पड़ेगी,ये बंदिश ट्रेन से आने वाले यात्रियों के अलावा जो सड़क मार्ग से भी मुंबई आते हैं उनपर भी लागू होगी।
उनकी रिपोर्ट बोर्डिंग एयरपोर्ट पर चेक होगी,खास बात ये कि रिपोर्ट का सैंपल पिछले 72 घंटों में लिया होना चाहिए और अगर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो मुंबई एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा वो भी अपने खर्च पर उसके बाद ही वो अपने घर जा पाएंगे यानि दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा।
जिनमें लक्षण नहीं होंगे, केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति
महाराष्ट्र सरकार ने सर्कुलर में कहा है कि 'महाराष्ट्र सरकार दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 लक्षणों के लिए जांच करेगी और जिनमें लक्षण नहीं होंगे, केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।'
गौरतलब है कि दिल्ली सहित इन चारों राज्यों में कोरोना के केस बढ़े हैं, इसी के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला किया है दिल्ली में कोरोनावयरस के संक्रमण में कमी नहीं दिखाई दे रही है।ट्रेनों यात्रियों को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी
दिल्ली एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा से चलने वाले या वहां से गुजरने वाली ट्रेनों के सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी पड़ेगी अगर वो महाराष्ट्र में प्रवेश करना चाहते हैं महाराष्ट्र में आने से करीब 96 घंटे पहले सैंपल लिया होना चाहिए जिनमें लक्षण नहीं होंगे उन्हें जाने दिया जाएगा और जिनमें लक्षण होंगे उन्हें अलग करके एंटीजन टेस्ट किया जाएगा वहीं
दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले बस यात्रियों का राज्य की सीमा पर लक्षण और बुखार की जांच होगी और जिनमें लक्षण नहीं होंगे उन्हें जाने दिया जाएगा।