नयी दिल्ली: एयर इंडिया (Air india) का कहना है 32 देशों से फंसे भारतीयों की वापसी के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित उड़ानों का फेस- II 16 मई, 2020 से शुरू होगा,सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 32 देशों से 30,000 भारतीयों (Indians) की स्वदेश वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा।
एयर इंडिया का कहना है भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और फ्रैंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर के चुनिंदा गंतव्यों की यात्रा के लिए आरक्षण 14 मई यानि गुरुवार शाम 1700 बजे से airindia.in पर शुरु होगा। लोग 0124 2641407/02026231907/18602331407 पर कॉल कर सकते हैं या हमारी वेबसाइट के माध्यम से लाइव चैट कर सकते हैं।
वंदे भारत मिशन के पहले चरण में एअर इंडिया और उसकी अनुषंगी एअर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया। इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है। हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसके चलते सभी वाणिज्यिक उड़नों का परिचालन बंद है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 74,200 का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि 2,400 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।