- देश भर में आज मनाया जा रहा है ईद उल अजहा का त्योहार
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने लोगों को दी शुभकामना
- राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दी बधाई
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि 'अल्लाह की इबादत में यह दिन लोगों के बीच सामूहिक समझ, सद्भाव एवं समावेशी भावना को मजबूती प्रदान करें। सभी भी ईद उल अजहा की शुभकामनाएं।' कोरोना प्रोटोकाल के बीच देश भर में बकरीद का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं दे रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछले साल अपने शुभकामना संदेश में कहा था कि यह त्योहार हमें एक सौहार्दपूर्ण एवं समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करेगा। यह दिन लोगों में भाईचारे एवं करुणा की भावना को मजबूत बनाए।
राष्ट्रपति कोविंद ने दी शुभकामना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि यह पर्व प्रेम, निस्वार्थता और बलिदान की भावना के प्रति आभार व्यक्त करने और एक समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया ‘आइये हम कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों को अपनाकर इसके खिलाफ लड़ने और समाज के हर वर्ग की खुशी और भलाई के लिए काम करने संकल्प लें। ईद-उल-अजहा के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
राजनाथ सिंह, राहुल गांधी ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह त्योहार लोगों में खुशियां और सद्भाव लेकर आए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं दी हैं। राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा 'आप सभी को ईद उल अजहा मुबारक हो!'