तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने दो प्रमुख बंगाली समाचार चैनलों को बायकॉट करते हुए उन्हें कथित तौर पर 'दो कौड़ी' का कहा जिसे लेकर उनका चौतरफा विरोध किया जा रहा है। पत्रकार बिरादरी में इसे लेकर खासा आक्रोश है और उसने सांसद के इस बयान पर घोर आपत्ति जताई है।
इस मामले पर कोलकाता प्रेस क्लब ने टीएमसी सांसद के बयान की निंदा की है और माफी की मांग की है। बंगाल राज्य के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पुराने दो पैसे के सिक्के की छवि को अपने प्रोफाइल के रूप में इस्तेमाल किया। प्रेस क्लब ने एक बयान में मोइत्रा की टिप्पणियों को निंदनीय बताया और कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणियां वापस लेनी चाहिए तथा माफी मांगनी चाहिए।
मोइत्रा ने की थी बेहद विवादित टिप्पणी
गौरतलब है कि नादिया जिले के ग्यासपुर में एक पार्टी की बैठक में भाग लेने के दौरान, जहाँ से वह निर्वाचित हुई हैं, मोइत्रा ने कुछ स्थानीय पत्रकारों को देखकर अपना आपा खो दिया और कहा- 'इस दो पैसे के प्रेस को यहाँ किसने आमंत्रित किया है? एक बैठक चल रही है और हर कोई कागजात और टेलीविजन में अपना चेहरा देखने के लिए उत्सुक है।'
उनके इस बयान को किसी ने रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है जिसके बाद से वो मीडिया के जबर्दस्त निशाने पर हैं। वहीं मोइत्रा ने इस संबंध में ट्विटर पर एक तरफ माफी मांगी और कहा, 'मैंने जो चुभने वाली बातें कही हैं, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरे संपादन कौशल में सुधार हो रहा है।'