नई दिल्ली: चंदौली में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था इस दौरान सीएम के कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता सभास्थल की ओर ज्ञापन देने के लिए निकल पड़े। पुलिस ने सभास्थल से करीब 10 किमी पहले ही लक्ष्मणगढ़ में सपाइयों को रोक दिया। शुरू में पुलिस और सपाइयों के बीच नोकझोंक हुई, फिर बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
चंदौली में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा से पहले सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में चंदौली के चहनियां चौराहे पर सपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, ज्ञापन सौंपने जा रहे सपा विधायक की सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह से तीखी झड़प हो गई।
इस दौरान पुलिस अधिकारी के साथ सपा कार्यकर्ताओं की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जानें क्या है पूरा मामला...
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और उनके 100 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, मुख्यमंत्री की जनसभा से पहले सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने सीओ का सिर पकड़कर अपना सिर लड़ाया जो सोशल मीडिया में आने के बाद सुर्खियां बना।