गांव में मक्खियां ही मक्खियां
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कोयंबटूर का पोथिपलयम गांव बीते 6 महीने से मक्खियों के खतरे से जूझ रहा है। यहां हालात ये है कि अब गांव में हर जगह मक्खियां ही मक्खियां नजर आती हैं। ये मक्खियां पास के एक मुर्गीपालन फार्म से एक गांव से दूसरे गांव में फैल रही हैं।
गांव वालों का कहना है कि हमारे सरकारी अधिकारियों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कई शिकायतें करने के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उनका ये भी कहना है कि अगर इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो उन्हें गांव छोड़ना पड़ेगा।