- राहुल गांधी ने सरकार की टीकाकरण की नीति पर सवाल उठाए
- कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना पर सरकार आंकड़े दबा रही है
- राहुल ने कहा कि लॉकडाउन से केवल फौरी राहत मिल सकता है
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने शुक्रवार को कहा कि 'कोरोना से निपटने के लिए सरकार को अपनी कार्यशैली बदलने की जरूरत है। झूठ और प्रोपगैंडा से काम नहीं चलेगा। कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर पर झूठ बोला जा रहा है। महामारी पर राजनीति करने की जरूरत नहीं बल्कि यह जिंदगियां बचाने का समय है।'
सरकार की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाए
देश में जारी टीकाकरण अभियान पर अपनी बात रखते हुए वायनाड के सांसद ने कहा कि इस महामारी का हल केवल टीका है। लॉकडाउन से सरकार को केवल फौरी राहत मिल सकती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि टीकाकरण पर सरकार की नीति को लेकर वह प्रधानमंत्री को पहले ही आगाह कर चुके थे।
अभी केवल 3 प्रतिशत लोगों को टीका लगा-राहुल
राहुल ने कहा, 'अभी तक केवल आबादी के तीन प्रतिशत को ही कोरोना की वैक्सीन लग पाई है। टीके को लेकर व्यापार किया जा रहा है। हमने वायरस के लिए अपने दरवाजे खुले रखे। देश में टीके की कीमत अलग-अलग है। देश में जिस गति से टीकाकरण हो रहा है, यही गति चलती रही तो हम अपनी पूरी आबादी को मई 2024 तक टीका लगा पाएंगे। लोगों का टीकाकरण जल्दी नहीं हुआ तो हमें लहर के बाद लहर का सामना करना पड़ेगा।'
सरकार पर आंकड़े दबाने का आरोप
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वह कोरोना महामारी से जुड़े आंकड़ों को दबा रही है। उन्होंने कहा, 'सरकार की सोच आंकड़े दबाने की है और यह सोच आरएसएस की है...सरकार मृत्यु दर के बारे में झूठ बोल रही है। वह मीडिया में सच्चाई आने नहीं दे रही। वह ट्विटर और फेसबुक पर दबाव बना रही है।'
देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुई 90.34 फीसद
देश में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.86 लाख नए केस आए। यह बीते 44 दिनों में एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2,59,459 लोग ठीक हुए। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 90.34 पर पहुंच गई है।