लाइव टीवी

Coronacases in India : कोरोना के कम होते आंकड़ों से जगी उम्मीद, एक दिन में 55,342 मामले

Updated Oct 13, 2020 | 10:54 IST

Coronacases news Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में कोरना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72,75, 881 हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
कोरोना के कम होते आंकड़ों से जगी उम्मीद, एक दिन में 55,342 मामले।

नई दिल्ली : मंगलवार सुबह कोरोने के जो नए केस आए वो राहत देने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नए 55342 केस सामने आए जबकि 706 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में कोरना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72,75, 881 हो गई है। कुछ समय पहले कोरोना का प्रतिदिन का आंकड़ा बढ़कर 90 हजार से अधिक हो गया था। गत जुलाई और अगस्त के महीनों में देश में इस महामारी के आंकड़े तेजी से बढ़े। कोविड के नए मामलों में यह वृद्धि टेस्टिंग बढ़ाए जाने की वजह से सामने आई।

गौर करने वाली बात है कि कोरोना के नए मामलों में प्रतिदिन कमी आई है। सोमवार को जहां कोरोना के नए मामले जहां 70 हजार से नीचे रहे वहीं आज यह आंकड़ा 60 हजार से नीचे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 8,38,729 है जबकि उपचार के बाद अब तक 62,27,296 लोगों को ठीक कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में इस महामारी से 706 लोगों की जान गई। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,856 हो गई है।

देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में कोरोना के 2,212,905 एक्टिव केस हैं। जबकि 12,81,896 मरीजों को उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। राज्य में इस महामारी से अब तक 40,514 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बाद इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हैं। दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 20,535 है जबकि यहां 2.8 लाख लोग ठीक हो गए हैं। राजधानी में कोविड-19 से 5,809 लोगों की मौत हुई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।