लाइव टीवी

Cruise Drug Case: क्या आर्यन खान को स्टारपुत्र होने की मिल रही है सजा ?

Updated Oct 14, 2021 | 19:18 IST

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को राहत नहीं मिली। उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई 20 अक्टूबर तक टल गई है। लेकिन सवाल यह है कि क्या उन्हें स्टारपुत्र होने की सजा भुगतनी पड़ रही है।

Loading ...

तारीख पर तारीख निकल रही है...लेकिन आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। कोर्ट ने आज फिर से आर्यन के मामले में फैसले को सुरक्षित रख लिया है। जिसका सीधा मतलब है कि आर्यन को 20 तारीख तक जेल में रहना होगा। अब इस मामले में 20 अक्टूबर को फिर से सेशंस कोर्ट में सुनवाई होगी। फिलहाल आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान वक्त खत्म हो गई। कोर्ट की सुनवाई के लिए जो वक्त तय की जाती है। वो खत्म हो गई...जिसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया

आर्यन केस में अब तक क्या हुआ

तारीख- 2 अक्टूबर
हिरासत

तारीख-3 अक्टूबर
गिरफ्तारी

तारीख-4 अक्टूबर
रिमांड

तारीख-6 अक्टूबर
रिमांड बढ़ी

तारीख-7 अक्टूबर
14 दिन की न्यायिक हिरासत

तारीख-8  अक्टूबर
जमानत याचिका खारिज

तारीख-11 अक्टूबर
NCB ने जवाब पेश नहीं किया

तारीख- 13 अक्टूबर 
जमानत पर सुनवाई टली

तारीख- 14 अक्टूबर 
फैसला सुरक्षित
20 तक आर्यन जेल में रहेगा  

आर्यन की बेल पर NCB का जवाब

  1. ड्रग्स केस में आरोपी नंबर वन है आर्यन खान
  2. विदेशी ड्रग्स डीलर्स के संपर्क में था आर्यन खान
  3. इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क से है आर्यन का कनेक्शन
  4. आर्यन की विदेशी ड्रग्स ट्रांजेक्शन की जांच जारी
  5. ड्रग्स नेटवर्क की साजिश में शामिल था आर्यन
  6. आर्यन का ड्रग्स की खरीद और सप्लाई में रोल है
  7. अरबाज और उसके सोर्सेस से ड्रग्स लेता था आर्यन
  8. क्रूज पर जाने का आर्यन, अरबाज का खास मकसद
  9. आर्यन का डायरेक्ट ड्रग्स सप्लायर है अचित कुमार
  10. अचित को 2.5 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया
  11. NCB के पास इस सवाल का जवाब है ? 

आर्यन से कोई बरामदगी नहीं तो फिर जेल क्यों ? 

  1. जांच में सहयोग के बाद आर्यन को जेल में रखना ठीक ?
  2. NCB ने पेपरवर्क में जानकर देरी की ? 
  3. NCB का पूरा केस सिर्फ व्हॉट्सएप चैट पर है ? 
  4. आर्यन को शाहरुख खान का बेटा होने की सजा मिली ?
  5. बड़े फिल्म स्टार को पकड़कर NCB अपनी पब्लिसिटी कर रही ? 
  6. दीपिका, सारा अली खान के केस में क्या हुआ था ?  

ASG ने क्या दलील दी

  1. 'बॉम्बे HC के एक NDPS केस का हवाला दिया'
  2. 'SC के एक और केस का हवाला दिया'
  3. 'सबूत बताते हैं कि ये साजिश थी'
  4. 'ड्रग्स नहीं मिलने पर भी धारा 37 लग सकती है'
  5. 'आर्यन,अरबाज अचित कुमार के संपर्क में थे'
  6. 'हम जांच के लिए MEA के संपर्क में हैं'
  7. 'जमानत मिली तो जांच प्रभावित होगी'
  8. 'जांच चल रही है,मैं धारा 29 लागू कर सकता हूं'
  9. 'आरोप में एक साल की सजा हो सकती है'
  10. 'सभी आरोपी एक-दूसरे से जुड़े हुए थे'
  11. 'रिया के भाई पर फैसले का हवाला दिया'

आर्यन के वकील की दलील 

  1. आरोपी को जमानत देने से जांच प्रभावित नहीं 
  2. जब कोई रिफॉर्म के स्टेज में है तो उसे मौका मिलना चाहिए 
  3. आर्यन को रिफॉर्म करने की बजाय कनेक्ट कर रहे हैं 
  4. पूरे केस ड्रग्स के कर्मिशयल  क्वांटिटी और साजिश पर है 
  5. हर केस में सिर्फ मैरिट पर फैसला होना चाहिए 

समीर वानखेड़े Vs बॉलीवुड !

  1. 2016 में शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर रोका डेढ़ लाख रूपया का जुर्माना लगाया था तब समीर वानखेड़े कस्टम विभाग में कार्यरत थे 
  2. 2013 में सिंगर मिका को एयरपोर्ट पर रोका था विदेशी करेंसी रखने के आरोप में रोका था 
  3. विवेक ओबेरॉय पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया 40 लाख रूपए की टैक्स चोरी का आरोप तब वानखेड़े इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में थे 
  4. 2013 में अनुराग कश्यप से पूछताछ की थी55 लाख के सर्विस टैक्स मामले में पूछताछ तब वानखेड़े सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में थे 
  5. 2013 में राम गोपाल वर्मा से भी पूछताछ सर्विस टैक्स मामले में वानखेड़े ने पूछताछ की

2020 में सुशांत केस में रिया से पूछताछ रिया को ड्रग्स मामले में कई दिन तक हिरासत में रखाइस मामले में कोई बड़ा आरोप साबित नहीं हुआ अब रिया चक्रवर्ती जमानत पर हैं पिछले साल कई बॉलीवुड स्टार से पूछताछNCB दफ्तर बुलाकर बॉलीवुड स्टार से पूछताछ दीपिका, सारा अली, रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ हुई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।