- दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का स्पेसक्राफ्ट शुक्रवार को हादसे का हुआ था शिकार
- पायलट और को पायलट समेत 18 लोगों की हुई थी मौत
- कोझिकोड के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं घायल यात्री
नई दिल्ली। शुक्रवार की शाम को करीब पौने आठ बज रहे थे। दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझीकोड एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर उतर चुका था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। विमान रनवे से फिसल गया और 35 फुट गहरे घाटी में गिर गया। विमान दो हिस्से में बंट गया। लेकिन खुशकिस्मती यह रही है विमान में आग नहीं लगी। विमान में केबिन क्रू, पायलट- को पायलट के साथ 174 यात्री सवार थे। विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 138 लोग घायल हो गये। हादसे वाली जगह पर टाइम्स नाउ डिजिटल के सीनियर न्यूज एडिटर अजीत वी कुमार मौके पर पहुंचे और तफ्सील से हर उन लमहों को बयां किया जो हादसे की वजह नजर आ रहे थे।
अजीत वी कुमार कालीकट के उस अस्पताल पहुंचे जहां सबसे अधिक 31 यात्री घायल अवस्था में लाए गए। अस्पताल में उन्होंने दो डॉक्टरों रेनू और डॉक्टर अल्ताफ से बातचीत की। डॉक्टर रेनू ने बताया कि अस्पताल लाते वक्त दो यात्रियों की मौत हो चुकी थी, इसके अलावा पांच बच्चे भी घायलों में शामिल थे। इसके साथ उन्होंने डॉक्टर अल्ताफ से भी बातचीत की जो सबसे पहले हादसे वाली जगह पर पहुंचे थे।