लाइव टीवी

News ki Pathshala: पहली क्लास का ही पहला बड़ा असर! अपना टैक्स अब खुद भरेंगे विधायक!

Updated Aug 04, 2021 | 23:00 IST

News ki Pathshala: 'न्यूज की पाठशाल' में आप खबरों को ना सिर्फ देखेंगे, बल्कि समझेंगे। हर खबर की इतनी गहराई में जाएंगे कि आप जब न्यूज की पाठशाला से निकलेंगे तो इतनी गारंटी है कि उस खबर के मास्टर होंगे। हर सवाल क

Loading ...

'न्यूज की पाठशाला' की पहली क्लास का असर हो गया है। पंजाब के एमएलए अपना टैक्स खुद भरेंगे। 117 में से 93 विधायकों का टैक्स सरकार भर रही थी, हमने इसी पर नेताजी की क्लास लगा दी थी कि कमाई वो करें और उनका टैक्स आप क्यों भरें। पाठशाला की पहली क्लास ने आपके पैसे बचाए। विधायक खुद से टैक्स भरेंगे तो आपके करीब 3 करोड़ रुपए बचेंगे। ये तीन करोड़ रुपए चार साल में टैक्स में भरे थे। पंजाब के एमएलए ने पाठशाला में अटेंडेंस लगाई, पंजाब के विधायकों ने पाठशाला से सीखा। 

आम आदमी पार्टी के अमन अरोड़ा ने कहा, 'मीडिया में दिखाई गई खबर के बाद मुझे इस बात की जानकारी हुई कि हमारी सैलरी पर आयकर सरकार दे रही । इस खबर के 48 घंटे बाद मैंने इसे सरेंडर कर दिया। देखिए बात ये नहीं है कि किसे क्या फायदा मिल रहा है, मुद्दा ये है कि क्या सही है और क्या गलत। मेरी अंतरआत्मा कहती है कि ये गलत है जब मैं अपने बाकी बिजनेस का टैक्स खुद भर रहा हूं तो इनकम टैक्स सरकार क्यों भरे, इनकम टैक्स की रकम भी बेहद कम है।'

पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने कहा कि मैं पार्टी में इस मुद्दे को उठाकर फैसला लूंगा। जो पार्टी फैसला लेगी वो मैं करूंगा। हमने स्टैंड लिया है कि एक आयोग बनाया जाए और MLA अपना आयकर खुद भरें। इसी आधार पर मैं फैसला लेने वाला हूं। उनसे सवाल किया गया कि आगे से आप अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे? तो उन्होंने जवाब दिया कि हां, जरूर लेकिन एक बार पार्टी से बात करूंगा क्योंकि मैं अकेले फैसला नहीं ले सकता। कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमें खुद ही अपना इनकम टैक्स भरना चाहिए। लेकिन कुछ विधायकों को लगता है कि वो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं इसलिए उन्हें सुविधा मिले, पर मैं ये मानता हूं कि ऐसा नहीं होना चाहिए।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।