लाइव टीवी

Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना से अब तक 375 की मौत, कुल मामले 16 हजार पार

Updated Jun 24, 2020 | 23:20 IST

Rajasthan Corona deaths: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या 375 हो गई है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,009 हो गई है।

Loading ...
जयपुर में कोरोना से 15 की मौत
मुख्य बातें
  • राजस्थान में कोरोना के मामले 16000 पार हुए
  • बुधवार को राज्य में संक्रमण के 382 नए मामले आए हैं
  • इनमें 100 संक्रमित मरीज जयपुर में पाये गये है

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 375 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के 382 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,009 हो गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को बीकानेर में तीन, अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, जयपुर और कोटा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 375 हो गई है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है जबकि जोधपुर में 37, भरतपुर में 3, कोटा में 22, अजमेर में 15 व नागौर में 12 और बीकानेर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 23 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में रात साढ़े आठ बजे तक संक्रमण के 382 मामले आए। इनमें 100 संक्रमित मरीज जयपुर में पाये गये है और उनमें से लगभग आधे संक्रमित मरीज विदेश से लौटे थे। जयपुर में 100,धौलपुर में 75, भरतपुर में 56, जोधपुर में 29, अलवर में 18 तथा अन्य जिलों से मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।