जयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जयपुर हैरिटेज नगर निगम चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस जयपुर को हैदराबाद बनाना चाहती है, लेकिन भाजपा और यहां के लोग ऐसा नहीं होने देंगे। नगर निगम चुनावों को लेकर यहां संवाददताओं से बातचीत में देवनानी ने कहा, 'कांग्रेस ने निगम चुनाव में इस गुलाबी नगरी का विभाजन कर दो निगम बना अधर्म का काम किया। विभाजन करना कांग्रेस का स्वाभाव रहा है।'
देवनानी ने आरोप लगाया कि चुनाव में स्वार्थ पूर्ति के लिए कांग्रेस ने जयपुर निगम का विभाजन किया है और इसी के चलते उसने जयपुर शहर में ऐसे तत्वों को बढावा दिया, जिन्होंने यहां समाज को बांटने का काम किया।
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर महामारी के दौरान राशन सामग्री वितरण में भी तुष्टिकरण की नीति के साथ काम करने का आरोप लगाया।