राजस्थान के कोटा जिले के चार चोमा गांव में अजीब घटना घटी। बादलों में पाइप नुमा आकृति बनी दिखी दी। खेतों से पानी ऊपर उठकर बादलों की तरफ जा रहा था। वहां के लोग दहशत में आ गए। गांव के भोले भाले लोगों को लगा कि ये क्या हो रहा है। प्रादेशिक मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने कहा कि कोटा में फनैल क्लाउड बना। जमीन से अगर टच हो जाता टोरनेडो बनकर तबाही मचा देता।