- तीन दिन बंद रहेगा कानपुर में गंगा बैराज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
- 10 लाख लोगों के सामने होगी पानी की किल्लत
- मुख्य पाइप लाइन को किया जा रहा शिफ्ट
Kanpur Water Crisis: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 10 लाख लोगों के सामने अगले तीन दिन पानी की जबरदस्त किल्लत रहने वाली है। कानपुर में गंगा बैराज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 16 मई (सोमवार) से तीन दिन के लिए बंद है। इसकी वजह है, मुख्य पाइप लाइन (राइजिंग मैन) को शिफ्ट करना। दरअसल, कानपुर में मेट्रो के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) बड़ा चौराहे पर भूमिगत स्टेशन पर निर्माण कार्य कर रहा है, यहां से पानी की मुख्य पाइप लाइन जा रही है। मुख्य पाइप लाइन (राइजिंग मैन) को शिफ्ट किया जा रहा है। इसके चलते भीषण गर्मी में नहर से पानी की आपूर्ति ठप होने के चलते सिटी और साउथ में करीब 10 लाख लोगों के सामने पानी की किल्लत रहेगी।
आपको बता दें कि, भूमिगत स्टेशन से कुछ दूर नई पाइप लाइन डाल दी गई है, उसे बैराज से लाकर फूलबाग इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन की तरफ जा रही राइजिंग मेन से जोड़ना बाकी रह गया है। मकरावटगंज स्थित मेट्रो के पिलर निर्माण के बीच में आ रही इसी पाइप लाइन को मोड़कर 40 मीटर दूर लेकर जाना है।
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जलकल विभाग को भी अवगत कराया
वही, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को वॉटर सप्लाई स्कॉडा परियोजना के तहत बेनाझाबर वॉटर वर्क्स में बने इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन को गंगा बैराज से आ रही मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। जल निगम के सहायक अभियंता अजमल हुसैन और अवर अभियंता राहुल तिवारी के अनुसार, मेट्रो और स्मार्ट सिटी शहर में कार्य करा रही है। इन काम के चलते बैराज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को तीन दिन के लिए बंद करने के लिए पत्र दिया गया था।
बैराज प्लांट चलाकर जोनल पंपिंग स्टेशनों में पहुंचाया पानी
ऐसे में दोनों जगह एक साथ काम कराने के लिए 16 मई यानि सोमवार से 18 मई तक बैराज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले रविवार रात 11 बजे तक बैराज प्लांट चलाकर सिटी और साउथ के जोनल पंपिंग स्टेशनों में पानी पहुंचा दिया गया था, ताकि 16 मई को दोनों वक्त घरों तक पानी की आपूर्ति की जा सके।
इन मोहल्लों में नहीं आएगा पानी
जहां पानी नहीं आएगा, उनमें अशोक नगर, नवाबगंज, नवाब साहब का हाता, फूलबाग, पटकापुर, रामबाग, इटावा बाजार, काकादेव, बारादेवी, गोविंदनगर (आंशिक), विजय नगर (आंशिक), दादा नगर (आंशिक), गीता नगर (आंशिक), निराला नगर, पांडु नगर, जूही सफेद कॉलोनी, जूही हरी कॉलोनी, जूही लाल कॉलोनी, जूही पीली कॉलोनी, दामोदर नगर, किदवई नगर एन-ब्लाक, जूही गढ़ा, जूही बम्बुरहिया और कर्रही इलाके शामिल हैं।