लाइव टीवी

Prayagraj Intercity Express Train: रेलवे ने दी बड़ी राहत, 17 से प्रयागराज इंटरसिटी में मिलेगी यह सुविधा

Updated Jul 08, 2022 | 17:59 IST

Railways News Update: प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। इस ट्रेन में एक एसी थर्ड श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
फिर शुरू होगी प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • यात्रियों के लिए राहत भरी खबर
  • प्रयागराज इंटरसिटी में 17 से जोड़ा जाएगा एसी थर्ड श्रेणी का कोच
  • सवा दो साल बाद शुरू हो रहा है इस ट्रेन का संचालन

Prayagraj Intercity Express Train: ट्रेन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 18 जुलाई से एक बार फिर से प्रयागराज इंटरसिटी का संचालन होगा। प्रयागराज इंटरसिटी में 17 जुलाई से एसी थ्री कोच लगाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन के अनुसार, कानपुर से प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चित्रकूट जाने वाली इंटरसिटी की संचालन पहले की तरह होगा। ट्रेन सुबह कानपुर से 6:00 बजे चलेगा। सुबह 9:15 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रूकने के बाद ट्रेन मानिकपुर के रास्ते दोपहर 12:00 बजे चित्रकूट पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में चित्रकूट से दोपहर 3:55 बजे चलकर शाम 6:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। रात 9:50 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर आ जाएगी।

आपको बता दें कि, प्रयागराज इंटरसिटी फतेहपुर, प्रयागराज से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन है। इस ट्रेन को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था। ट्रेन के बंद होने से सुबह के वक्त कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, ऐसे में यात्रियों को मजबूरन बसों से सफर करना पड़ता था। 

प्रयागराज इंटरसिटी में 17 जुलाई से लगेगा एसी थ्री कोच

एक बार फिर रेलवे इस ट्रेन को शुरू करने जा रहा है। 18 जुलाई से प्रयागराज इंटरसिटी का संचालन शुरू हो जाएगा। एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय के अनुसार, सवा दो साल बाद शुरू हो रही कानपुर से चित्रकूट के बीच वाया प्रयागराज चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (42441/22442) में एक एसी थर्ड श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा। 11 कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाए गए हैं। कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट के बीच वाया घाटमपुर और बांदा चलने वाली इंटरसिटी (14109/14110) में एसी थर्ड कोच पहले ही जोड़ दिया गया है। 27 सितंबर तक यह सुविधा यात्रियों को मिलती रहेगी।

बदले रूट से चलीं कई ट्रेन

उधर, उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-मारीपत स्टेशनों के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ऊंचाहार एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जा रही हैं। सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि, दिल्ली-टुंडला सेक्शन पर गाजियाबाद मारीपत स्टेशनों के बीच ओवर ब्रिज निर्माण के लिए यातायात ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस गुरुवार को खुर्जा, मेरठ शहर, सहारनपुर, अंबाला के रास्ते तथा दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल बाराबंकी, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नई दिल्ली के रास्ते चलाई गई। कटिहार-अमृतसर एक्स टूंडला, मारीपत के बीच 140 मिनट तथा पुरी नई दिल्ली एक्स 90 मिनट रोककर चलाई गई।
 

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।