लाइव टीवी

Indian Railway: सवा दो साल बाद 18 जुलाई से शुरू होगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 30 तक चलेगी एलटीटी-मऊ एक्सप्रेस

Updated Jul 06, 2022 | 21:12 IST

Railway Passengers: रेलने ने यात्र‍ियों को सौगात दी है। कोरोना के कारण बंद हुई कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होने वाला है। 18 जुलाई से कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन करीब सवा दो साल बाद ट्रैक पर लौटेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspFacebook
सवा दो साल बाद 18 से शुरू होगी इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • 18 जुलाई से फिर शुरू होगी इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन
  • सवा दो साल बाद पटरियों पर लौटेगी इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन
  • दैनिक यात्रियों की है पसंदीदा ट्रेन

Kanpur Central-Chitrakoot Intercity Express: कानपुर से प्रयागराज होकर चित्रकूट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 महीने बाद 18 जुलाई से शुरू हो रही है। फतेहपुर, प्रयागराज सफर करने वाले दैनिक यात्रियों की यह पसंदीदा ट्रेन है। यह ट्रेन कोरोना काल के दौरान बंद हुई थी। सुबह के वक्त कोई अन्य ट्रेन न होने की वजह से यात्रियों को मजबूरन बसों से सफर करना पड़ता था। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेन 22442 कानपुर सेंट्रल से सुबह छह बजे चलेगी। फतेहपुर सुबह 7:18 बजे, प्रयागराज सुबह सवा नौ बजे मानिकपुर सुबह 11:18 बजे और चित्रकूट दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। 

सीपीआरओ ने बताया कि वापसी में ट्रेन 22441 चित्रकूट से दोपहर साढ़े तीन बजे चलकर मानिकपुर शाम 4:25 बजे, प्रयागराज शाम 6:20 बजे, फतेहपुर से रात 8:10 बजे छूटेगी और रात 9:50 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सरसील, औंग, बिंदकी रोड, खागा, सिराथू, भरवारी, शंकरगढ़ भी रुकेगी।

18 से रोज चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

कानपुर सेंट्रल के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अनिल तिवारी ने बताया बंद चल रही 22441-22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन 18 जुलाई से रोज चलेगी। बुधवार से रिजर्वेशन होंगे। उधर, झांसी और कानपुर रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलाकिंग काम के कारण सात जुलाई से अगले एक सप्ताह तक तीन सवारी गाड़ियां रद्द रहेंगी। कानपुर-चित्रकूट धाम एक्सप्रेस, चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस और खजुराहो-कानपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। 

30 तक चलेगी एलटीटी-मऊ एक्सप्रेस

वहीं, मऊ से लोकमान्य तिल टर्मिनस (एलटीटी) के बीच वाया कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक चलने वाली एलटीटी एक्सप्रेस के चार फेरे बढ़ाए गए हैं। एलटीटी से ट्रेन नंबर 01051 हर गुरुवार (सात से 28 जुलाई) और मऊ से चलने वाली ट्रेन नंबर 01052 एलटीटी एक्सप्रेस हर शनिवार (नौ से 30 जुलाई) तक चलेगी। अभी इस समर स्पेशल ट्रेन को दो जुलाई तक चलना था।

14 दिन रद्द रहेगी ये एक्सप्रेस गाड़ी

इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन का निर्माण चल रहा है। इसके चलते बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस सात से 20 जुलाई तक रद्द रहेगी। वहीं, गोंडिया से चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस आठ से 21 जुलाई तक रद्द रहेगी।
 

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।