- कानपुर में सिटी और साउथ इलाके में 24 तक नहीं आएगा पानी
- मेट्रो कार्य के चलते पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम शुरू
- पांच लाख आबादी रहेगी प्रभावित
Water Crisis Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बड़ा चौराहा भूमिगत मेट्रो स्टेशन में मुख्य पाइप लाइन (मुख्य पाइप लाइन) को शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। इस वजह से बैराज जल शोधन संयंत्र से तीन दिन तक सिटी और साउथ में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इससे करीब पांच लाख की आबादी प्रभावित होगी। इसके चलते जलकल विभाग ने प्रभावित मोहल्लों में निशुल्क टैंकर भेजने की व्यवस्था की है। जल निगम की बैराज इकाई के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार के अनुसार, बैराज से फूलबाग इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य पाइप लाइन को बड़ा चौराहा भूमिगत मेट्रो स्टेशन के पास शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि, इस काम में तीन दिन लगेंगे। इसलिए सोमवार से 24 अगस्त तक वैराज जल शोधन संयंत्र बंद कर काम कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित मोहल्लों के लोगों से पानी का स्टाक रखने की अपील की है।
सप्लाई बंद होने से पांच लाख की आबादी को परेशानी
पानी की सप्लाई बंद होने से करीब 5 लाख की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सुनील कुमार ने बताया कि, करीब छह करोड़ लीटर वाटर सप्लाई बंद रहेगी। गौरतलब है कि, बड़ा चौराहा पर कानपुर मेट्रो अंडरग्राउंड सेक्शन का काम चल रहा है। इसमें वाटर लाइन बाधा बन रही थी। अब इस लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है।
ये मोहल्ले हैं प्रभावित
वहीं, जलकल विभाग ने लोगों को पानी की किल्लत से बचाने के लिए 42 पानी के टैंकर प्रभावित इलाकों में भेजने की व्यवस्था की है। सिटी में फूलबाग, इटावा बाजार, नवाब साहब का हाता, कुरसवां, पटकापुर, प्रेम नगर, चमनगंज, चुन्नीगंज, नई सड़क, परेड, हालसी रोड, जनरलगंज, हटिया, मनीराम बगिया, लाठी मोहाल, शास्त्रीनगर, सर्वोदय नगर, गीता नगर आदि में पानी नहीं आएगा। इसके अलावा साउथ में जूही लाल कॉलोनी, जूही हरी कॉलोनी, जूही सफेद कॉलोनी, जूही बंबुरहिया बारादेवी, गोविंदनगर, बर्रा, किदवईनगर, साकेत नगर, निराला नगर, उस्मानपुर, गोशाला, दादा नगर शामिल हैं।
टैंकर के लिए डायल करें 9235553826
जलकल विभाग के महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने बताया कि, यदि किसी मोहल्ले में पानी न आए तो जलकल विभाग कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबरों 9235553826, 9235553827 या फोन नंबर- 05122549018 या 14420 नंबर डायल कर समस्या बता सकते हैं। प्रभावित मोहल्ले में पानी का टैंकर निःशुल्क भेजा जाएगा।