कानपुर : आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदिकर को नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उन्हें नई दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में आईआईटी कानपुर ने मंगलवार की शाम को पुष्टि करते हुए बताया।
प्रो. करंदिकर को दो दिनों से हल्का बुखार था। इंस्टीट्यूट मेडिकल ऑफिसर की सलाह पर उन्होंने अपना स्वैब टेस्ट करवाया जिसके बाद वे कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए।
एहतियात के तौर पर उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराए गए। आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. एस गणेश ने बताया कि प्रो. करंदिकर फिलहाल स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि कानपुर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में कोरोना से 9 लोगों की मौत का ऐसा पहला मामला सामने आया है। केवल मंगलवार को ही शहर में कोरोना के लगभग 400 संक्रमित मरीज पाए गए।
हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा ही 370 केसेस डिटेक्ट किए गए। जिसके बाद अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,670 हो गई है। 2,323 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 3,858 लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा मरने वालों की कुल आंकड़ा बढ़कर 233 हो गया है।