- झांसी और आगरा इंटरसिटी कल से रहेगी रद्द
- कानपुर रूट पर काम के चलते 11 से 13 अप्रैल तक रहेगी समस्या
- जूही के यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग की वजह से लिया जाएगा ब्लॉक
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूही के गुड्स मार्शिलिंग यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसकी वजह से ब्लॉक रहेगा। इसके चलते आगरा और झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेन नंबर 12179, 12180 आगरा इंटरसिटी 11 से 13 अप्रैल तक नहीं चलेगी। 14 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 11124 बरौनी एक्सप्रेस बरौनी से और 13 अप्रैल को ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन छपरा मेल (संख्या 11123) रद्द रहेगी। इसके अलावा 12 अप्रैल को बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल को जूही यार्ड में करीब तीन घंटे तक रोका जाएगा।
कानपुर-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (01813/01814) 11 से 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी। दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (18203) 10 और 12 अप्रैल को और कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18204) 11 और 13 अप्रैल को रद्द रहेगी। कानपुर सेंट्रल से टूंडला के बीच चलने वाली मेमू (04187/04188) 11 से 13 अप्रैल तक कानपुर सेंट्रल तक नहीं आएगी। इस दौरान यह ट्रेन टूंडला से पनकीधाम स्टेशन तक ही चलेगी।
देरी से चलेंगी ये ट्रेन
12 अप्रैल को 11124 बरौनी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चलेंगी। गोरखपुर से पनवेल और पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15065) को 11 अप्रैल को एक घंटे तक गोविंदपुरी स्टेशन के यार्ड में रोककर चलाया जाएगा। साथ ही 12 अप्रैल को 15066 पनवेल एक्सप्रेस को ढाई घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। 13 अप्रैल को 12589 राप्तीसागर ढाई घंटे, 12597 गोरखपुर-सीएसटीएम एक्सप्रेस कानपुर तक दो घंटे, 19306 कामाख्या एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट करके चलाई जाएगी। 11 और 12 अप्रैल को 15065 पनवेल कानपुर से लखनऊ के बीच एक घंटे लेट करके चलाई जाएगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
12 अप्रैल को मुंबई से प्रतागपढ़ जाने वाली उद्योगनगरी एक्सप्रेस (12173) को ढाई घंटे देरी से चलाया जाएगा। 13 अप्रैल को गोरखपुर से सिकंदराबाद जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12589) को ढाई घंटे देरी से चलाया जाएगा। झांसी कानपुर के बीच चलने वाली मेमू (01813-14) को अप व डाउन में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है। वहीं, आगरा-झांसी के बानमोर स्टेशन पर काम के चलते आगरा से झांसी की ट्रेनें प्रभावित चल रही हैं। आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी, कानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) समेत चार ट्रेनें (अप व डाउन) निरस्त रहेंगी।