उत्तर प्रदेश के अहम शहर कानपुर से सोमवार की देर रात बड़ी खबर सामने आई यहां एक हादसा हो गया बताया जा रहा है कि कानपुर के अनवरगंज थाना अंतर्गत कुली बाजार इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई ,ये हादसा होते ही वहां अफरा तफरी मच गई। लोग तुरंत ही बचाव कार्यों के लिए आगे आए। फिलहाल जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये इमारत खासी जर्जर बताई जा रही है, इमारत में कई परिवार रहते हैं, आशंका जताई जा रही है कि इमारत में कुछ लोग दब गए होंगे हांलाकि ऐसा सामने नहीं आया है, मगर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर हैं वहीं राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
अनवरगंज के सर्कल अधिकारी ने बताया इमारत जर्जर हालत में थी उन्होंने बताया मलबे के नीचे किसी के फंसे होने की आशंका नहीं है, राहत और बचाव कार्य जारी है..
स्थानीय लोगों की मानें तो बिल्डिंग गिरने के बाद तेज आवाज आई थी और फिर लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो जर्जर इमारत गिरने की जानकारी हुई फिर आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की गई जिसके बाद से राहत कार्य किए गए।