- प्रेशर कुकर के रबर की सफाई ठीक से करके स्टीम लीक होने की समस्या को दूर किया जा सकता है
- ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से प्रेशर कुकर का ढक्कन आसानी से खोला जा सकता है
- यदि प्रेशर कुकर में ज्यादा खराबी आ गई हो, तो उसे मैकेनिक के पास जरूर ले जाएं
kitchen hacks: अधिकांश किचन में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल खाना बनाने में जरूर किया जाता है। रोज इस्तेमाल होने की वजह से प्रेशर कुकर में कई सारी परेशानियां आती रहती है। बहुत सारे लोग, तो प्रेशर कुकर में हल्की सी परेशानियां आने पर भी उसे एक्सचेंज कर देते हैं। तो कुछ लोग उसे ठीक कराने के लिए बाजार ले जाते हैं। यदि आपके घर में भी इस तरह की परेशानियां अक्सर होती रहती है, तो आप यहां बताए गए हैक्स को जरूर अपनाएं। यह हैक्स आपके प्रेशर कुकर की बहुत सारी समस्याएं दूर करने में मदद कर सकता है। तो आइए चले प्रेशर कुकर ठीक करने के आसान हैक्स को जानने।
Pressure cooker maintenance tips : प्रेशर कुकर ठीक करने के आसान हैक्स
1. प्रेशर नहीं बन रहा
यदि आपके प्रेशर कुकर में प्रेशर नहीं बन रहा है तो आप एक बार उसके रबड़ को जरूर चेक करें। यदि रबड़ खराब हो गया हो तो इसे बदल दें। वैसे कुकर के रबड़ को हर 6 महीने बदल चाहिए। इससे प्रेशर कुकर लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।
2. स्टीम में हो रही हो समस्या, तो ये करें काम
- यदि आपके प्रेशर कुकर में की स्टीम बार-बार लीक हो रही हो, तो आप प्रेशर कुकर की रबर और उसके ढक्कन को खोलकर जरूर चेक करें।
- कई बार प्रेशर कुकर के ढक्कन में किसी चीज के फंसे होने के कारण भी यह समस्या आती है।
- ऐसी समस्या ना हो इसके लिए आप प्रेशर कुकर की सफाई अच्छे से करें।
- यदि यह समस्या ज्यादा बढ़ गई हो, तो आप इसे एक बार रिपेयर जरूर करवा लें।
3. खाना जल रहा हो तो ये करें काम
- यदि आपके प्रेशर कुकर से भाप निकलता ही जा रहा हो, तो आप तुरंत उसके वाल्व या सीटी को चेक करें। कभी-कभी उसमें कचरा फंसे होने के कारण भी इस तरह की समस्या आती है।
- यदि यह समस्या ज्यादा बढ़ गई हो, तो इसे रिपेयर करने के लिए जरूर भेज दें।
4. खाना पकने में लग रहा हो ज्यादा समय
- यदि आपके प्रेशर कुकर में खाना बनने में ज्यादा समय लग रहा हो, तो उसे खोल कर जरूर चेक करें। कभी-कभी पानी ज्यादा डाल देने की वजह से खाना ज्यादा देर में पकता है।
- यदि आपको कोई समस्या नजर नहीं आ रही हो, तो उसे ठीक करने के लिए दुकान जरूर भेज दें।
5. ढक्कन खोलने में हो रही हो दिक्कत
यदि आपके प्रेशर कुकर के ढक्कन को खोलने में दिक्कत हो रही हो या ढक्कन डैमेज हो गया हो, तो कुकर की सीटी ऊपर उठाकर ढक्कन निकालने की कोशिश करें। ऐसा करने पर भी प्रेशर कुकर का ढक्कन ना खुले, तो उसके ऊपर ठंडा पानी डाल दें।