- बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को बनाते थे निशाना
- लखनऊ की गाजीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा
- आरोपियों के पास से 17 हजार रुपये, जेवरात और चारपहिया वाहन बरामद
Lucknow Crime News: लखनऊ शहर के बुजुर्ग पुरुषों एवं महिलाओं को बातों ही बातों में उल्लझाकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से धर दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़े टप्पेबाजों के पास पुलिस ने 17000 रुपये नगद, जेवरात व घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन बरामद कर लिया है। पुलिस को कई दिनों से इन आरोपियों की तलाश थी। पुलिस को मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई संभव हो सकी।
पकड़े गए तीनों आरोपी बड़े शातिर किस्म के हैं। तीनों बुजुर्ग आदमियों से बात करते-करते घटना को अंजाम देते थे। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग और महिलाओं को आरोपी इस लिए निशाना बनाते थे क्योंकि इनसे बचने का पूरा मौका मिल जाता था। महिलाओं से गले की चेन छिनने से अधिक इन्हें बुजुर्ग व्यक्ति को लूटने में आसानी होती थी। बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से लूट की कई घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने क्षेत्र गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र बंधा रोड पर ही बने मजार के पास से तीन टप्पेबाजों कुलदीप सिंह निवासी ग्राम महोली थाना कमलापुर सीतापुर, गंगाराम और बालेन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम महोली थाना कमलापुर सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास के टप्पेबाजी के जेवरात एवं नगदी, घटना मे प्रयुक्त कार बरामद हुई है।
आरोपियों पर कई मुकदमें हैं दर्ज
बता दें कि कार सवार टप्पेबाजों ने 16 जून को थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग डॉ.पुष्पा से जायसवाल क्लीनिक के पास टप्पेबाजी कर 10000 रुपये व सोने की अंगूठी लेकर भाग गए थे। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने घटना के आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद फुटेज के सहारे और मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपियों को वैगनार कार के साथ बंधा रोड से पकड़ लिया गया। इन लोगों के द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन वर्षों से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।