- भाकियू नेता राकेश टिकैत के करीबी नेता का यूपी की नई जनसंख्या नीति पर तंज
- गुलाम मोहम्मद जौला ने कहा कि इस्लाम उन्हें चार बीविया रखने का अधिकार देता है
- यूपी सरकार ने अपनी नई जनसंख्या नीति में दो बच्चों रखने की बात कही है
नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश सिंह टिकैत के करीब सहयोगी गुलाम मोहम्मद जौला ने उत्तर प्रदेश सरकार की दो बच्चों की नीति को चुनौती दी है। जौला ने कहा है कि यूपी सरकार की दो बच्चों की नीति मुस्लिमों पर लागू नहीं होती क्योंकि उन्हें एक समय पर चार बीविया और उनसे आठ बच्चे रखने का अधिकार है। योगी सरकार की दो बच्चों की नीति पर सवाल किए जाने पर जौला ने यह जवाब दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की नई जनसंख्या नीति का मखौल उड़ाते हुए किसान नेता ने कहा कि हम मुस्लिम चार शादियां करने के अधिकारी हैं इसलिए नए जनसंख्या कानून के तहत हमें आठ बच्चे पैदा करने की इजाजत मिलनी चाहिए।