- अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथ बैठक में बीजेपी पर बरसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार
- पवार बोले- यह भाजपा सरकार समाज को बांटने का का कर रही है प्रयास
- खतरनाक है और धर्म के आधार पर विभाजन करना, ऐसे लोगों को दूर रखना चाहिए: पवार
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, 'भाजपा सत्ता में है। हम उम्मीद कर रहे थे कि सत्ता में पार्टी सभी लोगों को साथ लेकर चलेगी। लेकिन पार्टी ने समाज में विभाजन का काम किया जो खतरनाक है।'
पवार ने कहा, 'सत्ता में बैठे लोगों ने हिंदुओं, ईसाई और सिखों के लिए आसान रास्ता बनाया है, लेकिन मुसलमानों के लिए नहीं। एनसीए और सीएए की वजह से कुछ अल्पसंख्यकों की अनदेखी होगी। भारत में हमारे अलग-अलग समुदाय हैं। यह सरकार खतरनाक है और धर्म के आधार पर विभाजित कर रही है।'
पवार ने कहा, 'बंजारा समुदाय जो आमतौर पर एक स्थान पर नहीं रहता है। उस समुदाय के लोग काम के लिए यहां-वहां घूमते हैं। वे कैसे अपनी नागरिकता साबित करेंगे। उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है, उनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं।' बीजेपी को निशाने पर लेते हुए पवार ने कहा कि हमें ऐसे लोगों को दूर रखना चाहिए जो हमारे देश की एकता को तोड़ना चाहते हैं।
पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया। वे उन पार्टियों को वोट देते हैं जो बीजेपी को हरा सकती हैं। चुनाव के दौरान अल्पसंख्यक तय करते हैं कि किसे पराजित करना है। हम देख रहे हैं कि राज्य में बदलाव का दौर चल रहा है।' बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, 'हम सभी को एक साथ खड़े होना चाहिए। राजस्थान, मध्य प्रदेश ने उन्हें सत्ता से दूर रखा अब दिल्ली भी यही काम करेगी। लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र ने हमें रास्ता दिखाया है।'