बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है इस बीच तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी जारी है इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के मतदान के लिए मधुबनी के हरलाखी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे वहां नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा, बताते हैं कि नीतीश जब रैली को संबोधित कर रहे थे तो इस दौरान नौकरियों की बात आने पर भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया।
इस घटना के बाद रैली में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई हालांकि इस हरकत के सीएम नीतीश काफी नाराज दिखे मगर उन्होंने बोलना जारी रखा और मंच से कहा- 'खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा'
वहीं इस दौरान पत्थर फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं, पत्थर फेंकने वाले को सुरक्षाकर्मी पकड़ने लगे लेकिन नीतीश ने उन्हें मना कर दिया, उन्होंने कहा कि इन लोगों को छोड़ दीजिए, कुछ दिन बाद खुद ही समझ जाएंगे। इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सीएम का घेरा और मजबूत कर दिया, फिर नीतीश कुमार ने भी चुनावी सभा में अपना भाषण पूरा किया।
गौरतलब है कि बिहार में दूसरे चरण के लिए आज 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है साथ ही तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान जारी है इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार की सभा में व्यवधान डालने की कोशिश हो चुकी है। नीतीश हाल ही में छपरा की परसा विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, तब वहां सभा में मौजूद कुछ लोग लालू-लालू का नारा लगाने लगे थे।