- जेडीयू MLC खालिद अनवर ने दिया जिन्ना को लेकर विवादित बयान
- जिन्ना को लेकर आमने-सामने आए बीजेपी और जेडीयू
- भाजपा बोली- जिन्हें जिन्ना से प्यार हैं वो पाकिस्तान जा सकते हैं
पटना: यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद बिहार में जेडीयू के नेता भी जिन्ना (Jinnah controversy) के गुणगान करने में जुट गए हैं। जेडीयू के MLC खालिद अनवर ने जिन्ना को बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताया है। खालिद अनवर ने कहा कि देश की आजादी में जिन्ना की बड़ी भूमिका थी। इतना ही नहीं खालिद अनवर ने जिन्ना की तुलना देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से भी कर डाली। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे लिए महात्मा गांधी हैं वैसे हीं पाकिस्तान के लिए जिन्ना हैं।
बीजेपी का पलटवार
जेडीयू MLC की तरफ से मोहम्मद अली जिन्ना को देश का बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताए जाने पर नीतीश सरकार में सहयोगी बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि जिन्हें जिन्ना से प्रेम है वो पाकिस्तान जाकर रह सकते हैं। नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर आज भी कोई जिन्ना को पसंद कर रहा है तो उनके लिए पाकिस्तान के दरवाजे खुले हैं उनका स्वागत वहीं हो सकता है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने जिन्ना पर बहस को 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'इतिहास के बारे में ज्ञान की कमी' का प्रतिबिंब बताया और कहा कि इसे लोगों का ध्यान आम मुद्दों से भटकाने के लिए लाया गया है।
अखिलेश और राजभर ने भी दिया ये बयान
इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी जिन्न को लेकर विवादित बयान दिया था जिसपर जमकर बवाल मचा था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछली 31 अक्टूबर को हरदोई में एक कार्यक्रम में कहा था कि महात्मा गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना बैरिस्टर बने तथा देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और कभी इससे पीछे नहीं हटे।
वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि अगर मोहम्मद अली जिन्ना को भारत का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता।