लाइव टीवी

बेटे की मौत से सदमे में हैं पिता, मौत से दो घंटे पहले हुई थी सुशांत से उनकी बात: पप्पू यादव

Updated Jun 14, 2020 | 19:56 IST

Bihar News: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। पटना में रहने वाले सुशांत के पिता तो खबर सुनकर बेसुध पड़े हैं।

Loading ...
'बेटे की मौत से सदमे में हैं पिता, चाहता है CBI जांच'
मुख्य बातें
  • बेटे की मौत की खबर सुनकर पटना में रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत के पिता हुए बेसुध
  • पटना स्थित आवास के बाहर लोगों की लगी भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा
  • पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा- बिहार के गौरव सुशांत सिंह नहीं कर सकते आत्महत्या

पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार बहनों के इकलौते भाई सुशांत की खबर सुनकर उनके पिता बेसुध हैं। पटना स्थित उनके घर में मातम पसरा हुआ है और घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने घऱ के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी। मूल रूप से पूर्णिया से ताल्लुक रखने वाले सुशांतके पिता पटना स्थित राजीव नगर में रहते हैं। 

पप्पू यादव ने की मुलाकात

 इस बीच पटना में सुशांत के परिवार से मुलाकात करने के लिए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे और सुशांत के पिता से मुलाकात की। मुलाका के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी मौत की सीबीआई जांच हो। उनके पिताजी से पटना स्थित आवास पर मिला, वह सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी। खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी! उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया।' 


नीतीश कुमार ने जताया दुख

 वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुशांत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी का असामयिक निधन दुःखद। वे बिहार के रहने वाले थे और अपने अभिनय की बदौलत फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनाई थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।'

नीतीश कुमार ने कहा कि उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। अपने शोक संदेश में नीतीश कुमार ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले थे और उन्होंने अपने अभिनय की बदौलत फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनायी थी। वे दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे। उनका निधन ह्रदयविदारक घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।