लाइव टीवी

APEPDCL Recruitment 2021: जूनियर लाइनमेन ग्रेड- II के 398 पदों पर भर्ती, देखें कहां और कैसे करें आवेदन

Updated Aug 31, 2021 | 15:37 IST

APEPDCL Recruitment 2021: Eastern Power Distribution Company of AP Limited (APEPDCL) ने एनर्जी असिस्टेंट (जूनियर लाइनमेन ग्रेड- II) के पदों पर 24 सितंबर, 2021 आवेदन मंगाए हैं।

Loading ...
APEPDCL Recruitment 2021: जूनियर लाइनमेन ग्रेड- II के 398 पद (i-stock)
मुख्य बातें
  • APEPDCL में एनर्जी असिस्टेंट (जूनियर लाइनमेन ग्रेड- II) के पदों पर आवेदन आमंत्रित हैं।
  • 10वीं के साथ आईटीआई पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जबकि अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2021 है।

APEPDCL Recruitment 2021: Eastern Power Distribution Company of AP Limited (APEPDCL) ने एनर्जी असिस्टेंट (जूनियर लाइनमेन ग्रेड- II) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जबकि अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2021 है।

APEPDCL Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

10वीं के साथ इलेक्ट्रिकल / वायरमैन में आईटीआई क्वालिफिकेशन या EDAR/EWC में दो साल का इंटरमीडियड वोकेशनल कोर्स

APEPDCL Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

एनर्जी असिस्टेंट (जूनियर लाइनमेन ग्रेड- II) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष की बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी।

APEPDCL Recruitment 2021 apply online - आवेदन ऐसे करें

  1. इन पदों पर ऑनलाइन आावेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  2. उम्मीदवार apeasternpower.com पर जाएं।
  3. यहां Careers पर क्लिक करें।
  4. अब To Apply Online Click Here पर ​क्लिक करें।
  5. उम्मीदवार सीधे इस लिंक recruitment.apeasternpower.com से भी आवेदन कर सकते हैं।

APEPDCL Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार APEPDCL की वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां Careers पर क्लिक करें।
  3. अब Detail Notification, Syllabus और Important Dates के लिए लिंक आ जाएगा। 

APEPDCL Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

  • ओसी और बीसी वर्ग के लिए 700 रुपये
  • एससी और एसटी वर्ग के लिए 350 रुपये

नोट: जारी विज्ञप्ति के तहत केवल पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं।