- वेस्टर्न कोल्फील्ड लिमिटेड ने आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मंगाए हैं।
- उम्मीदवारों के पास बेहतरीन अवसर है, कुल 965 सीटों के लिए विज्ञापन निकाला गया है।
- 6 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 21 सितंबर को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
ITI Apprentice Vacancy 2021: आईटीआई अप्रेंटिसशिप का मौका ढूंढ रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। Western Coalfields Ltd ने आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 12 तरह के ट्रेड्स् में 965 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार वेस्टर्न कोल्फील्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
ITI Apprentice Vacancy 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
वेस्टर्न कोल्फील्ड लिमिटेड के तहत ITI Apprentice Vacancy के लिए उम्मीदवारों का एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यताप्राप्त संंबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है।
ITI Apprentice Vacancy 2021 Trade Detail - ट्रेड का विवरण
- कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
- ड्राफ्टमैन (सिविल)
- इलेक्ट्रिशियन
- फिटर
- मैकेनिक
- मशीनिस्ट
- मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)
- पंप आपरेटर कम मैकेनिक
- सर्वेयर
- टर्नर
- वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक)
- वायरमैन
ITI Apprentice Vacancy 2021 Important Dates - महत्वपूर्ण तारीखें
- आवदेन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 6 सितंबर, 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर, 2021 शाम 5 बजे तक
ITI Apprentice Vacancy 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर बाएं तरफ Apprentices पर क्लिक करें।
- इसके बाद Trade Apprentices क्लिक करें।
- फिर Notice for inviting online application for Trade Apprentices ------- view पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।
ITI Apprentice Vacancy 2021 apply online - आवेदन ऐसे करें
ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवदेन किए जाएंगे, लेकिन अभी आवेदन हेतु लिंक एक्टिव नहीं है जो कि 6 सितंबर से होगा।
ITI Apprentice Vacancy 2021 Age limit - आयु सीमा
ITI Apprentice के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष की बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 21 सितंबर, 2021 के आधार पर की जाएगी।
ITI Apprentice Vacancy 2021 Stipend - वेतनमान
चयनित लोगों को पहले साल 7700 रुपये तथा दूसरे साल 8050 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।