लाइव टीवी

मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक बॉबी मोरो का निधन

Updated May 31, 2020 | 17:12 IST

Bobby Morrow Died: अमेरिका के पूर्व दिग्गज फर्राटा धावक बॉबी मोरो का निधन हो गया है। वो एक ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे फर्राटा धावक बने थे।

Loading ...
Bobby Joe Morrow
मुख्य बातें
  • 1956 में मेलबर्न ओलंपिक में अमेरिकी फर्राटा धावक ने जीते थे तीन स्वर्ण पदक
  • 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 रिले स्पर्धाओं में हासिल किए थे स्वर्ण पदक
  • तीन पदक जीतकर की थी दिग्गज अमेरिकी एथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी

लॉस एंजिलिस: मेलबर्न ओलंपिक 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक बॉबी जो मोरो का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे।

सैन बेनिटो स्कूल ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर इस महान धावक के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस स्कूल ने अपने फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहर के इस नायक के नाम पर रखा है।

मेलबर्न 1956 में मोरो ने एक ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर के स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के दिग्गज एथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी की थी। बाद में अमेरिका के कार्ल लुईस और जमैका ने उसैन बोल्ट ने भी यह कारनामा किया।



उन्हें उस साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मोरो ने 1958 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिये वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।