लाइव टीवी

'जैव सुरक्षित माहौल' के नियम तोड़कर नाई की दुकान पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, लगा भारी जुर्माना

Updated Aug 12, 2020 | 16:49 IST

Coronavirus, bio bubble, NRL, Australia: ऑस्ट्रेलिया के एक रग्बी खिलाड़ी को बायो बबल के नियम तोड़कर नाई की दुकान पर जाना भारी पड़ गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
National Rugby League

ब्रिसबेन: कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू पृथकवास के नियमों को तोड़कर नाई की दुकान में जाने के लिए नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) के खिलाड़ी तेविता पेंगई जूनियर पर 30 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर (21350 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) बाहर से जाने को कहा गया है।

ऑस्ट्रेलिया में पिछले एक हफ्ते में एनआरएल और अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के बीच नियम तोड़ने का क्रम चल रहा है। एनआरएल के अंतरिम प्रमुख एंड्रयू एब्डो ने बुधवार को कहा कि ब्रिसबेन ब्रोनकोस के फारवर्ड तेविता ने कई नियमों का उल्लंघन किया और नियमों का अनादर किया।

एब्डो ने कहा कि तेविता तब तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अन्य खिलाड़ियों के साथ नहीं आ पाएंगे जब तक कि वह एनआरएल को संतुष्ट नहीं कर देते कि वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े नियमों का पालन करेंगे।