लाइव टीवी

Korea Open: लक्ष्‍य सेन की संघर्षपूर्ण जीत, पहले गेम में हारे और फिर गजब तरीके से की वापसी

Updated Apr 05, 2022 | 12:44 IST

Lakshya Sen win: भारत के स्‍टार युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन ने कोरिया ओपन के पहले दौर में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। लक्ष्‍य सेन पहले सेट में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और अगले दो गेम जीते।

Loading ...
लक्ष्‍य सेन
मुख्य बातें
  • लक्ष्‍य सेन ने कोरिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया
  • सेन ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की
  • सेन ने चोई जी हून को 14-21, 21-16, 21-18 से मात दी

सुनचियोन (दक्षिण कोरिया): विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून से मिली कड़ी चुनौती से पार पाकर मंगलवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले सेन ने एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में चोई को 14-21, 21-16, 21-18 से हराया। पिछले छह महीने में शानदार फॉर्म में चल रहा यह छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तवितो से भिड़ेगा।