लाइव टीवी

महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के जूते हुए नीलाम, कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड

Michael Jordan Air shoes auctioned
Updated Aug 15, 2020 | 01:53 IST

Michael Jordan's shoes auctioned: महान पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के जूते नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए हैं। ये किसी भी जूते के लिए नीलामी की अब तक की सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है।

Loading ...
Michael Jordan Air shoes auctionedMichael Jordan Air shoes auctioned
तस्वीर साभार:&nbspIANS
माइकल जॉर्डन के जूते हुए नीलाम

लंदन: एनबीए (NBA) के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी पूर्व दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जिस जूते को पहनकर मैच खेले थे, वो ऑनलाइन नीलामी में 61,5000 अमेरिकी डॉलर (चार करोड़ 60 लाख रुपये) में बिके हैं। स्टेडियम गुड्स के साथ साझेदारी में क्रिस्टी आकशन ने ओरिजिनल एयर के नाम से इसकी नीलामी की। ये दुनिया में किसी भी इस प्रकार के जूतों (sneakers) की सबसे बड़ी व महंगी नीलामी साबित हुई।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये स्नीकर्स एयर जॉर्डन 1 के हैं, जिसे शिकागो बुल्स के स्टार जॉर्डन ने 1985 में एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जॉर्डन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान, जितने भी जूते थे, उन सभी नौ जोड़ी जूतों की नीलामी हो चुकी है और क्रिस्टी ने ही उनकी नीलामी की है।

क्रिस्टी ने कहा, जूते एक समय पेश किए गए ऐतिहासिक माइकल जॉर्डन के जूते का सबसे बड़ा कलेक्शन था। जून में, जॉर्डन और नाइकी के स्वामित्व वाले जॉर्डन ब्रांड ने घोषणा की थी कि वे नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगठनों को 10 करोड़ का दान देंगे।

Michael Jordan (NBA) - YouTube