- ए48 सबसे किफायती वाटरड्रॉप डिस्प्ले स्मार्टफोन्स में से एक है
- इसमें 6.1 इंच एचडी स्क्रीन, मल्टीफंक्शन फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और उच्च क्षमता वाली बैटरी है
- ए25 प्रो 2जीबी+32जीबी क्षमता वाली श्रेणी में सबसे किफायती है, इमसे बड़ी बैटरी और फेस अनलॉक का फीचर हैं
त्योहारों के इस मौसम में आईटेल ने एक से बढ़कर एक उपभोक्ता ब्रांड को बाजार में उतारा। जिसमें शामिल हैं 7000 रुपए से कम कीमत में ब्रांड का फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन विजन 1, 6000 रुपए से कम मूल्य पर ए48, 5000 रुपए से कम कीमत पर ए25 प्रो और 4000 रुपए से कम मूल्य में ए23 - इस प्रकार ब्रांड आईटेल सभी किस्म के ग्राहकों की पहुंच में हो गया है। आईटेल विजन 1, आईटेल ए48, आईटेल ए25 प्रो तथा आईटेल ए23 की कीमतें क्रमशः 6699 रुपए, 5999 रुपए, 4999 रुपए और 3799 रुपए हैं।
आईटेल के 6 बुनियादी मूल्यों का विस्तार करते हुए आईटेल की यह नई त्योहारी पेशकश यह ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है कि ग्राहकों को नवीनतम फीचर्स व टेक्नोलॉजी, यूज़र-फ्रैंडली इंटरफेस, पैसे की पूरी कीमत, विश्वसनीयता, ऐक्सैसिबिलिटी और उपभोक्ता सेवा प्राप्त हों। ऐंट्री-लैवल स्मार्टफोन प्रयोक्ताओं के लिए बिल्कुल उपयुक्त आईटेल की नई पेशकश ए48 स्मार्टफोन अनुभव को नए मायने देने के लिए तैयार है।
आईटेल ए48 - वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन और डुअल सिक्युरिटी फीचर्स के साथ ऑल-राउंडर केवल 5999 रुपए में
आईटेल ए48 उत्कृष्ट डिजाइन और कमाल के फीचर्स का जादुई मेल है जो टियर-3 व इससे छोटे शहरों में बसने वाले नई सदी के युवाओं की सारी आम जरूरतों को पूरा करता है चाहे वो वित्तीय लेनदेन हो, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, मनोरंजन या फिर छोटा कारोबार चलाने में मदद। आईटेल ए48 का स्क्रीन 15.49 सें.मी. (6.1 इंच) एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जो इन-सैल तकनीक से युक्त है तथा 2.5डी टीपी लेंस बेहतर स्क्रीन डिजाइन प्रदान करता है। नवीनतम ऐंड्रॉइड 10 (गो ऐडिशन) पर चलने वाले आईटेल ए48 में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसैसर लगा है जो लगातार मल्टीटास्किंग सुविधा देता है। मैमोरी कॉनफिगरेशन के मामले में यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन डुअल 5एमपी एएफ रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश व 5एमपी सैल्फी कैमरा से युक्त है - इन्हें एक खास कैमरा सैटअप में कॉनफिगर किया गया है, जो फोन के प्रीमियम लुक और उसके ऐहसास में इज़ाफा करते हैं। एआई ब्यूटी मोड से युक्त फ्रंट 5एमपी बिग पिक्सल सैल्फी कैमरा में फ्लैशलाइट यह तय करती है कि कम रोशनी में भी सैल्फी चमकदार व स्पष्ट हो। यह अनेक कैमरा इफैक्ट्स से लैस है जैसे स्मार्ट रिकगनिशन, पोरट्रेट मोड, ब्यूटी मोड आदि जो ज्यादा डिटेल के साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफ लेने में मददगार साबित होते हैं। सिनेमा जैसी क्वालिटी में वीडियो देखने के लिए इसमें 19.5:9 आस्पैक्ट रेश्यो और 1560 x 720 रिज़ोल्यूशन है।
यह फोन दोहरे सुरक्षा फीचर्स के संग आता है जैसे फास्ट फेस अनलॉक और मल्टीफंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर। इसमें चमकदार ग्रेडियेंट डुअल-टोन बैक कलर फिनिश है तथा यह ग्रेडेशन ग्रीन, ग्रेडेशन पर्पल और ग्रेडेशन ब्लैक में उपलब्ध है। इतनी किफायती रेंज में एक स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स पाना दुर्लभ है।
त्योहारों की खुशियों को और बढ़ाने के लिए आईटेल ने ए25 प्रो भी पेश किया है जो अपनी श्रेणी में अनूठा है। यह आईटेल के ए25 स्मार्टफोन का नया संस्करण है, 2जीबी+32जीबी वेरियेंट में यह पूरी तरह नई पैकेजिंग में प्रस्तुत किया गया है जो ग्राहकों के लिए बहुत से फीचर्स लेकर आया है।
आईटेल ए25 प्रो- ज्यादा चमकदार स्क्रीन, ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ
आईटेल ए25 प्रो सबसे किफायती 2जीबी+32जीबी स्मार्टफोन है, जिसकी बैटरी बड़ी है और जिसमें फेस अनलॉक का फीचर है। 9.85 एमएम डिजाइन के स्लीक आईडी और बड़े चमकदार डिस्प्ले वाला यह फोन ग्रेडियेंट टोन बैक कलर फिनिश के साथ आता है, जब आप इसे हाथ में पकड़ते हैं तो बहुत उम्दा ऐहसास होता है। डिस्प्ले की बात करें तो आईटेल ए25 प्रो चमकदार आईपीएस डिस्प्ले रिज़ोल्यूशन (1280 x 720 पिक्सल), 12.7 सें.मी. (5.0 इंच) एचडी एवं देखने हेतु चैड़े कोणों के साथ आता है। बिना बाधा की क्रियाशीलता हेतु यह मल्टी-टच और कैप्टिव स्क्रीन की सुविधा देता है। आईटेल ए25 प्रो 5एमपी एआई रियर कैमरा और 2एमपी सैल्फी कैमरा से लैस है जो पेशेवर क्वालिटी फोटो लेने में मदद करते हैं, आपके भीतर छुपे फोटोग्राफी के शौकीन या सैल्फी प्रेमी का यह फोन बहुत अच्छा साथी साबित होगा। यह फोन तीन ग्रेडियेंट टोन में उपलब्ध है- गे्रडेशन ब्ल्यू, ग्रेडेशन ग्रीन और ग्रेडेशन पर्पल।
3020एमएएच की दमदार बैटरी और ऐंड्रॉइड पाई 9.0 (गो ऐडिशन) ओएस के बल पर चलने वाला आईटेल ए25 प्रो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसैसर से लैस है। इस वजह से यह बेहतर परफॉरमेंस व कनेक्टिविटी देता है और भारत के सभी ऑपरेटर बैंड्स पर 4जी VoLTE/ViLTE सपोर्ट के साथ आता है, जिससे कॉल कनेक्टिविटी बेहतर होती है और डाउनलोड भी तेज़ी से होता है। यह पावर-पैक्ड स्मार्टफोन 2जीबी रैम, फेस अनलॉक फीचर और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है तथा इसमें 32जीबी तक की ऐक्सपेंडेबल मैमोरी भी है।
आईटेल के जादुई पोर्टफोलियो में विजन 1 3जीबी भी है जिसका लांच आईटेल की सोच को दोहराता है कि वह परिवर्तन का अग्रदूत है और ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं को शक्ति देता है। इस फोन को ग्राहकों से, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों, बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फ्लिपकार्ट पर हुई सबसे पहली सेल में सभी यूनिट्स मात्र 10 मिनट में बिक गईं। ये दोनों फोन अडेप्टर, यूएसबी केबल, स्क्रीन फिल्म, यूज़र मैनुअल और वारंटी कार्ड के साथ आते हैं।
इस उपलब्धि के उत्सव और नए जादुई उत्पादों के लांच के मौके पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ, श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि भारत में अपने प्रारंभ से लेकर आईटेल ने जबरदस्त वृद्धि की है और अपने कद्रदान ग्राहकों के लिए कई ऐसे उत्पाद लांच किए हैं जो उद्योग में पहले हैं। हम कामयाब हुए हैं क्योंकि भारत के लोगों ने हम पर विश्वास किया और उनका भरोसा हमें इसलिए मिला क्योंकि हम उनके लिए इनोवेटिव, किफायती व अभिनव उत्पाद लेकर आए तथा साथ ही हमने मजबूत वितरण, कुशल सेवा नेटवर्क व हर बाजार के लिए उपयुक्त स्थानीय सम्प्रेषण के पहलुओं पर भी बढ़िया काम किया। पहले हमने अपने मोबाइल फोन के जरिए सफलतापूर्वक हर हाथ में जादू पहुंचाया, फिर अपने स्मार्ट गैजेट्स के साथ उनके हर पहल को जादुई बनाया और अब अपने आधुनिक टेलीविजनों के द्वारा हर घर में जादू का विस्तार कर रहे हैं।
त्योहारों के इस मौसम में हम अपने प्रिय ग्राहकों के लिए खास पेशकश लाए हैं जो है उनकी जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव मोबाइल फोन, सभी मूल्य श्रेणियों में, जो 4000 रुपए से भी कम कीमत से लेकर 7000 रुपए से कम कीमत तक में उपलब्ध हैं। हमारे स्मार्टफोन ए23, ए25 प्रो, ए48 और विज़न 1 अपने-अपने मूल्य की बेहतरीन कीमत अदा करने के लिए लांच किए गए हैं जिनका शुमार उद्योग की सर्वश्रेष्ठ पेशकशों में होता है और इनके साथ हैं आईटेल स्मार्ट गैजेट्स व टेलीविज़नों की नई रेंज जो त्योहारों के इस मौसम में हमारे ग्राहकों के मनोरंजन अनुभव को नए आयाम देंगे। आगामी त्योहारों के लिए मैं आपको, आपके परिवार एवं परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।