त्योहारी सीजन में करीब-करीब सभी कंपनियां सेल का आयोजन करती है। जिसमें ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर देती है। उसी तरह स्मार्टफोन बनाने वाली फेमस कंपनी शाओमी ने भी ऑफर देने का ऐलान किया। वो भी सिर्फ 1 रुपए में प्रोडक्ट दे रही है। शाओमी ने अपनी वेबसाइट mi.com पर दिवाली विद मी सेल का आयोजन किया है। इस सेल के दौरान रोज 1 रुपए वाली फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाता है। यह सेल 16 अक्टूबर से शुरू हुई और 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
इस आयोजन के तहत आज (20 अक्टूबर) को शाम 4 बजे 1 रुपए वाली फ्लैश सेल की जा रही है। ग्राहक आज 1 रुपये में Redmi SonicBass Wireless Earphones Blue को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1599 रुपए है। लेकिन आप इसे सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते हैं।
उधर शाओमी ने सोमवार को कहा कि वह इंडस्ट्री लीडिंग वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जो कि मोबाइल बैटरी को 20 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देगा। 80वॉट मी वायरलेस चार्जिग टेक्नोलॉजी के आने से मोबाइल चार्जिग तकनीक में बड़ा बदलाव आएगा क्योंकि शाओमी के पास अब तक 30वॉट वायरलेस चार्जिग तकनीक ही है।
शाओमी ने एक बयान में कहा कि नई तकनीक से 4000एमएएच की बैटरी एक मिनट में 10 फीसदी चार्ज हो जाएगी। इसी तरह इसे आठ मिनट में 50 फीसदी और 19 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। उदाहरण के तौर पर 30वॉट मी वायरलेस चार्जिग तकनीक से 25 मिनट में 50 फीसदी चार्जिग हासिल की जा सकती है और 69 मिनट में मोबाइल पूरी तरह चार्ज हो सकता है।