लाइव टीवी

पोको एम2 प्रो हुआ लांच, जानें भारत में इसकी कितनी है कीमत और स्‍पेसिफिकेशन के बारे में

poco m2 pro
Updated Jul 07, 2020 | 14:58 IST

पोको एम2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जाएगा।

Loading ...
poco m2 propoco m2 pro
पोको एम2 प्रो
मुख्य बातें
  • पोको एम2 के तीन वेरिएंट भारत में लांच हो गए हैं
  • इसकी कीमत की शुरुआत 13,999 से 16,999 रुपए तक है
  • इसकी पहली सेल 14 जुलाई को ऑनलाइन होगी, फ्लिपकार्ट पर मोबाइल मिलेगा

पोको एम2 प्रो भारत में लांच हो गया है।  नया पोको स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। स्मार्टफोन में प्रो कलर मोड, प्रो वीडियो मोड और रॉ मोड जैसे कई कैमरा मोड पहले से उपलब्ध हैं। पोको एम2 प्रो, भारत में पोको ब्रांड का तीसरा फोन है। बाजार में इस फोन के तीन वेरिएंट उतारे गए हैं, इनमें स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है और रैम 6 जीबी तक है।
 
पोको एम2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसे 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं- आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक। पोको एम2 की ऑनलाइन बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। फोन की पहली सेल 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
 

डुअल सिम पोको एम2 प्रो एंड्रायड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 फॉर पोको पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक LPDDR4X RAM मौजूद हैं। 

पोको एम2 प्रो चार रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो नाइट मोड को सपोर्ट करता है। पोको एम2 प्रो की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।