- Redmi Note 11 और Redmi Note 11S को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया
- Redmi Note 11 की बिक्री 11 फरवरी और Redmi Note 11S की बिक्री 21 फरवरी से की जाएगी
- इन फोन्स पर Bank of Baroda क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा
Redmi Note 11 और Redmi Note 11S को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये Redmi Note सीरीज के लेटेस्ट मॉडल्स हैं। दोनों ही फोन्स के 90Hz AMOLED डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही दोनों में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। हालांकि, इनमें 5G का सपोर्ट नहीं दिया गया है।
Redmi Note 11 का मुकाबला Realme 9i, Infinix Note 11S और Motorola Moto G51 जैसे फोन्स से है। वहीं, Redmi Note 11S का मुकाबला Realme Narzo 30 Pro, Infinix Note 10 Pro और Samsung Galaxy M32 जैसे फोन्स से रहेगा।
Metaverse में हुआ तमिलनाडु के इस कपल का वेडिंग रिसेप्शन, दुल्हन के दिवंगत पिता भी हुए 'शामिल'
Redmi Note 11 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इसे हॉरिजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्टारडस्ट वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, आपके बता दें कि 64GB वेरिएंट्स की ये इंट्रोडक्टरी कीमत है जो बाद में बढ़ जाएगी।
वहीं, Redmi Note 11S की बात करें तो इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है। इसे हॉरिजन ब्लू, पोलर वाइट और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
Redmi Note 11 की बिक्री 11 फरवरी और Redmi Note 11S की बिक्री 21 फरवरी से की जाएगी। दोनों ही फोन्स को ग्राहक Amazon, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स, मी स्टूडियोज और मेजर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इन फोन्स पर Bank of Baroda क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Note 11 के स्पेसिफिकेशन्स
इस समार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डॉट डिस्प्ले, 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 13MP सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo, Samsung और Xiaomi के नए स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, जानें लिस्ट
Redmi Note 11S के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डॉट डिस्प्ले, 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 16MP सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।