- लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा
- इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का डिस्प्ले मौजूद है
- फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और दो 2MP के कैमरे दिए गए हैं
Vivo T1 5G को भारत में आज यानी 9 फरवरी को लॉन्च किया गया। चीनी कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का डिस्प्ले भी मौजूद है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद हैं।
Vivo T1 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। इस नए फोन को रेनबो फैंटसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Vivo T1 5G की बिक्री 14 फरवरी से होगी।
इंतजार खत्म! लॉन्च हुए Xiaomi के दो धमाकेदार फोन, कीमत 13,499 रुपये से शुरू
ग्राहक इस नए फोन को वीवो ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। साथ ही लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
Vivo T1 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है।
Metaverse में हुआ तमिलनाडु के इस कपल का वेडिंग रिसेप्शन, दुल्हन के दिवंगत पिता भी हुए 'शामिल'
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और दो 2MP के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।