चीन के वुहान से निकला कोरोना का कहर अब पूरी दुनिया पर भारी पड़ रहा है, क्या भारत क्या अमेरिका और क्या इटली..हर जगह कोरोना संकट की गूंज है, भारत में इसके संकट को रोकने के मकसद से 21 दिन का लॉकडाउन भी पूरे देश में कर दिया गया है, वहीं तमाम लोग इस संकट के लिए चीन को दोषी मान रहे हैं।
ऐसे ही अमेरिकी के एक वकील लैरी केलमेन ने वैश्विक रूप से कोरोनोवायरस के प्रसार पर चीन के खिलाफ 200 खरब डॉलर का केस दायर किया है। इस मुकदमे में चीन पर दुनिया के 3.34 लाख लोगों को वायरस से संक्रमित करने का आरोप लगाया गया है।
फ्रीडम वॉच नाम के एक वॉचडॉग ग्रुप की वकालत करने वाले केलमैन ने टेक्सास के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, उनका आरोप है कि इस वायरस को चीन ने युद्ध के जैविक हथियार के तौर पर बनाया है और वह इसे आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी कानून,अंतरराष्ट्रीय कानून समझौतों और मानदंडों का उल्लंघन कर रहा है।
साथ ही चीन पर आरोप लगाया गया कि लैब के भीतर वायरस को बनाने का मकसद चीन के शत्रु माने जाने वाले अमेरिकी नागरिकों, अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं को खत्म करना था।
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले इस वायरस की तबाही के लिए चीन की एक गलती को जिम्मेदार मानते हुए कहा था कि चीन के द्वारा कोरोना वायरस पर जानकारी छुपाने की कीमत पूरी दुनिया चुका रही है।