भोले भक्तों के बीच धूम मचाने और उन्हें अपनी धुन पर नचाने आ गया है भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘बाब के जलवा चढ़ावे’।खेसारी लाल यादव ने अपने इस गाने में कांवडियों की यात्रा का विस्तार से बताया है जिसमें वह कहते हैं कि, भोले भक्तों तुमने अपनी भक्ति से पूरा पहाड़ पार कर लिया है। अब इन रास्तों से मत हारो और आगे बढ़ो। खेसारी बताते हैं कि कैसे पैदल चलते वक्त कांवड़ियों के नंगे पैरों में कांटे, गिट्टी , कंकड़ इत्यादि लगते हैं, फिर भी भोले के भक्त रुकते नहीं है। वैसे तो कांड़ियों के लिए हर जगह खाने की व्यवस्था रहती है, फिर भी बोलबम में जाने वाले लोग अपने साथ बिना लहसुन प्याज का लिट्टी ले के जाते हैं। जब उन्हें भूख लगती है तब वह वही खाकर अपनी भूख को शांत करते हैं। इसे लिखा है पवन पांडे ने और संगीत दिया है शंकर सिंह ने।