जबलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य दल नागरिकता कानून को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं।
किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी
अमित शाह ने कहा, 'देश के अल्पसंख्यकों को उकसाया जा रहा है कि आपकी नागरिकता चली जाएगी। मैं देश के अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों से कहने आया हूं कि CAA को पढ़ लें इसमें कहीं पर भी किसी की भी नागरिकता जाने का कोई प्रावधान नहीं है। कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, ये सारे लोगों को नागरिकता देकर ही हम दम लेंगे। भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हुए शरणार्थियों का है। वो भारत के बेटा-बेटी हैं, वो हमारा भाई हैं।'
'मध्य प्रदेश को ठीक करिए कमलनाथ जी'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 'कमलनाथ जी जोर-जोर से कहते हैं CAA लागू नहीं होगा। अरे कमलनाथ जी ये जोर से बोलने की आयु नहीं है आपकी, स्वास्थ बिगड़ जाएगा आपका। अगर इतना जोर बाकी है तो मध्य प्रदेश को ठीक करिए। 2 जुलाई 1947 को महात्मा गांधी जी ने कहा- जिन लोगों को पाकिस्तान से भगाया गया, जो पाकिस्तान में रह गए हैं उनको पता होना चाहिए कि वो भारत के नागरिक थें, जब भी भारत में आना चाहते हैं भारत उनको नागरिकता देगा। आज सारे कांग्रेसी पूरे देश में CAA का विरोध कर रहे हैं। जो गांधी जी ने कहा था, राहुल बाबा आप गांधी जी की भी नहीं सुनोगे। महात्मा गांधी जी को तो कबका आपने छोड़ दिया है।'
इमरान की भाषा क्यों बोल रहे हैं
अमित शाह ने कहा, 'जब देश का बंटवारा हुआ और कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया। बंटवारे के समय पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइ को भारत आना था, मगर उस समय स्थिति सही नहीं होने के कारण वहां वो रह गए। आज मैं बताने आया हूं कि CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है।'
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, 'जब सीएए आता है तो राहुल गांधी भी विरोध करते हैं, ममता बनर्जी भी विरोध करती हैं, केजरीवाल भी विरोध करते हैं और इमरान खान भी। धारा 370 हटाई तो राहुल गांधी कहते हैं कि कश्मीरियों के साथ अन्याय हुआ और इमरान खान भी कहते हैं कि कश्मीरियों के साथ अन्याय हुआ। मुझे ये मालूम नहीं पड़ता कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और इमरान खान सबकी भाषा एक समान क्यों हो गई हैं। जबलपुर की जनता को सोचना हैकि क्यों एक समान है।'
भारत विरोधी नारों का जिक्र करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ' जेएनयू में कुछ लड़कों ने भारत विरोधी नारे लगाए, उन्होंने नारे लगाए कि 'भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार, इंशाल्लाह- इंशाल्लाह' उनको जेल में डालना चाहिए या नहीं डालना चाहिए? जो देश विरोधी नारे लगाएगा उसका स्थान जेल की सलाखों के पीछे होगा। '
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।