नई दिल्ली : कोरोना वायरस संकट से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (12 मई) को 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। उसके बाद बुधवार (13 मई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि लंबी चर्चा के बाद कई मंत्रालयों से बात करके पैकेज पर फैसला लिया गया। पीएम ने इस पैकेज के जरिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने का विजन रखा है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खासकर एमएसएमई सेक्टर पर ध्यान दिया गया। नीचे हम बता रहे हैं क्या-क्या जानकारी दी गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।