Aadhaar Card Download Online: प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का फायदा उठाने के लिए होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड रखने वाले उपयोगकर्ताओं की समस्याओं को कम करने के कोई ना कोई सुविधा का ऐलान करता रहता है।
हाल ही में, महामारी के दौरान यूआईडीएआई ने घोषणा की थी कि आधार कार्डधारक अब कहीं से भी किसी भी समय आधार को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूआईडीएआई ने एक आधार डायरेक्ट लिंक (Aadhaar direct link) जारी किया है, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपनी 12 अंकों की विशिष्ट आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। आधार डायरेक्ट लिंक (eaadhaar.uidai.gov.in/) का उपयोग करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Aadhaar Card Update: UIDAI का ऐलान, अब ये कार्ड हो जाएंगे अवैध, चेक करें अपना आधार
वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें आधार (how to download aadhaar card online)
कस्टमर केयर नंबर पर करें कॉल
अगर आपको डाउनलोड करने में कोई भी समस्या (aadhaar card download steps) आती है, तो आधार से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के कस्टमर केयर नंबर 1947 का उपयोग करें। वर्तमान में, यूआईडीएआई विभिन्न देशों में डिजिटल पहचान उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र और वर्ल्ड बैंक और साथ ही अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं जैसे संगठनों के साथ सहयोग करने के लिए तैयारी कर रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।