Bank Strike News: बैंकों के निजीकरण सहित अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में विभिन्न कर्मचारी यूनियन की हड़ताल के कारण देशभर में बैंक अगले दो तक बंद रहेंगे। 28 और 29 मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है अगर आपको सोमवार और मंगलवार बैंक का कोई काम है तो आपको दिक्कत हो सकती है, देश में 28-29 मार्च को भारत बंद (Bharat Bandh 2022) का आह्वान किया गया है।
यह हड़ताल प्राइवेटाइजेशन (Bank privatization) के विरोध में किया जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है कि बैंक यूनियन (Bank union) की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंक कामकाज प्रभावित रहेगा।
इस हड़ताल के चलते ATM Services भी प्रभावित हो सकती है और वहां पर "नो कैश" की दिक्कतों का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है ऐसा कहा जा रहा है।
इस दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन जैसे संगठनों ने की है। गौर हो कि अप्रैल में भी छुट्टियों के कारण बैंक 15 दिन बंद रहेंगे वहीं स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। गौर हो कि पिछले साल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तहत बैंक यूनियनों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।